फिरोजाबाद: डाॅक्टर्स डे पर डॉक्टर्स के सहयोग व योगदान को किया याद

फिरोजाबाद। डॉ आशीष वर्मा फिजियोथैरेपी और कैंसर रिहैबिलिटेशन सेंटर अशर्फी नगर हिमायूंपुर में डॉक्टर्स को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। 

फिजियोथैरेपिस्ट डॉ आशीष वर्मा ने कहा कि चिकित्सा दिवस स्वस्थ समाज में योगदान, बलिदान, समर्पण में भूमिका निभाने वाले डॉक्टर को याद करने सम्मान करने के उद्देश्य से दुनिया भर में डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है। आधुनिक काल मे हम अपना सारा काम इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों से कर रहे हैं। मानव शरीर को पूर्ण आराम देकर, जिसका परिणाम शरीर को बीमार होकर भुगतना पड़ता है।

डाॅ वर्मा ने कहा कि आज लाइफ स्टाइल इतनी गलत होती जा रही है कि खान-पान से लेकर पहनावे तक सब गड़बड़ है। आज बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी फास्ट फूड, चाऊमीन, बर्गर, पिज्जा में लगे है।ं दाल, दलिया, सब्जी रोटी फल न जाने कहां गायब हो गए हैं। स्वस्थ जीवन शैली मे इसका परिणाम बीमारियों के रूप में भुगतना पड़ रहा है। आज कैंसर पूर्ण रूप से अपने पैर पसार  चुका है, इसका भी मुख्य कारण है आज की गलत लाइफस्टाइल, गलत खानपान। 

उन्होंने कहा कि बढ़ती बीमारियों में हर उम्र के मरीज आज फिजियोथैरेपी पा रहे हैं जैसे ब्रेस्ट कैंसर, ब्लड कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, कमर दर्द, गर्दन दर्द, घुटनों का दर्द, कोहनी दर्द, हाथ पैर सुन्नपन, कंप्यूटर रोग, चेहरा और शरीर का लकवा आदि। साथ ही कुछ ऐसे बच्चे  जो मानसिक, शारीरिक तौर पर कमजोर विकलांग जैसे हैं। जिसका कारण कहीं ना कहीं बच्चों का गलत खानपान, माता-पिता का गलत  खान-पान होता है।

आज हर उम्र के व्यक्तियों को समझना होगा, स्वस्थ शरीर ही स्वास्थ्य की पूंजी है। इसको बनाए रखने के लिए अच्छा भोजन दलिया, रोटी, हरी सब्जिया,ं फल आदि का सेवन जरूरी है। साथ ही एक्सरसाइज को अपनी दैनिक जीवनचर्या में शामिल करें और निरोगी रहे। ताकि आपके चेहरे की मुस्कान सदा बनी रहे। श्रद्धांजलि देने वालों में डॉ आशीष वर्मा, डॉ नेहा वर्मा, पूजा, रशमी आदि मौजूद रहे।