फिरोजाबाद। दानवीर भामाशाह की जयंती विकास सभागार में मनाई गई। इस अवसर पर सभी ने एक स्वर से दानवीर भामाशाह की दानशीलता और योगदान का स्मरण किया। साथ ही जनप्रतिनिधियों ने सर्वाधिक जीएसटी देने वाले व्यापारिक संसाधनों को स्मृति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि व्यापारियों ने हमेशा ही आगे बढ़कर देश और समाज की सेवा की है। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान जमुनालाल बजाज, घनश्याम दास बिरला, जमशेद टाटा के योगदान को कदापि नहीं भुलाया जा सकता। दानवीर भामाशाह के योगदान से आज पूरा राष्ट्र गौरवान्वित है, उनकी जन्मशताब्दी का आयोजन उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है, आज जरूरत है कि हम व्यापारियों को शब्दों से नहीं हृदय से याद रखें।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील पैंगोरिया ने कहा कि व्यापारियों ने सदैव राष्ट्र प्रेम की भावना से प्रेरित होकर कार्य किया है, हम सब इस बात के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ है, कि समाज और राष्ट्र के लिए सदैव समर्पित रहेंगे। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर हुई। इस अवसर पर बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य और संस्कृति दल के द्वारा देश भक्ति पूर्ण गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्थापक रोली निगम संयुक्त आयुक्त कार्यपालक रही।
इस अवसर पर सर्वाधिक जीएसटी देने वाले व्यापारिक संसाधनों को नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, व्यापारी कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुनील पेंगोरिया, भारतीय व्यापार एवं उद्योग मंडल के प्रतिनिधि रामनरेश कटारा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक संगीता गौतम, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता ने स्मृति पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाले छदामी लाल जैन सेवार्थ के संचालक पीके जिंदल, दिनेश चंद जैन, कैंसर स्मृति सेवा संस्थान के संस्थापक राहुल सिटीजन, एसए ब्लड बैंक के संस्थापक अमित गुप्ता के अलावा टाइगर संस ग्लास इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड शिकोहाबाद, राम चैधरी शिकोहाबाद, जुपिटर ग्लास वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड फिरोजाबाद, अशोक केमिकल प्राइवेट लिमिटेड फिरोजाबाद, पावन एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आदि को सम्मानित किया गया।