फिरोजाबाद: दरगाह अबरारी के 46 में उर्स का हुआ आगाज

फिरोजाबाद: दरगाह अबरारी के 46 में उर्स का हुआ आगाज

फिरोजाबाद। दरगाह अबरारी में 46 वें उर्स में पहले दिन असर नमाज़ के बाद सरकारी चादर पोशी की गई। इसके बाद ईशा नमाज़ के बाद महफ़िल ए मिलाद शरीफ का एहतमाम किया गया। जिसमें दूर-दराज से आए नातख्वां ने सरकार ए दो आलम सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम की बारगाह में नात शरीफ का नजराना पेश किया, फिर सलात ओ सलाम हुआ। महफ़िल ए मीलाद शरीफ व महफ़िल ए सिमा में करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान, सूफ़ी अखलाक अहमद अबरारी (अलीगढ़), सूफ़ी सय्यद अली रजा (उन्नाव), अजय कुमार अग्रवाल (फिरोजाबाद), सूफ़ी राव साबिर हुसैनी (गाजियाबाद), राव राशिद, आरिफ, शकील आदि ने शिरकत की। हज़रत सूफ़ी सय्यद जमील नासिर अबरारी (सज्जादा नशीन दरगाह ए अबरारी हुसैनी) ने अमन चौन की दुआ कराई।  हिकमत उल्ला खान ने बताया कि आज आम चादरपोशी, हल्का ए जिक्र महफिल ए शामा (कव्वालियां) रात 8 से सुबह 4 बजे तक होगा।