फिरोजाबाद। शिकोहाबाद नसीरपुर मार्ग पर बाबा बटेश्वरनाथ के दर्शन कर लौट रहे बाइक सवारों की गाय की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार एक युवक व गाय की मौके पर ही मौत हो गई। दो घायलों को अस्पताल लाया, जहॉ उनकी दशा नाजुक देखते हुए आगरा रैफर कर दिया है।
थाना उत्तर के मौहल्ला रहना नई आबादी निवासी 23 वर्षीय भोला पुत्र अचल सिंह अपने दो साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर बटेश्वरनाथ बाबा के दर्शन करने गये थे। तीनो ंने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। दर्शन के बाद तीनों बाइक सवार युवक के घर लौट रहे थे, बाइक की गति तेज होने के कारण हवा से बाते कर रहे थे, उसी दौरान गाय सड़क पार कर रही थी। बाइक असंुलित होकर गाय से टक्करा गई, तीनों युवक सड़क पर गिर गये।
जिसमें भोला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गाय की मौत हो गई। नसीरपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई, भोला के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। दोेनो घायल युवकों को अस्पताल लाया गया। जहॉ दोनो की हालत नाजुक होने पर आगरा रैफर किया गया है।
