फिरोजाबाद। दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति, अनुश्रवण समिति एवं स्वीकृति समिति की बैठक कलैक्ट्रेट सभागर में सम्पन्न हुई। छात्रवृत्ति पोर्टल पर छात्र-छात्राओं को अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
समिति की बैठक में सीडीओं शत्रोहन वैश्य ने कहा कि पंजीकरण संबंधी कार्रवाई पूर्ण करने के उपरांत ही छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत अपना आवेदन भर सकेंगे। जिन शिक्षण संस्थानों में प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी बदले गए हैं, वह अपना बायोमेट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में अवलिखिक साक्ष्यों के साथ उपलब्ध करा सकते हैं।
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत शिक्षण संस्थानों को एनएसपी पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग नियमावली के अनुसार किसी छात्र को हाईस्कूल उत्तीर्ण करने के उपरांत ही निजी क्षेत्र के संस्थानों में आईआईटी और पॉलिटेक्निक करने पर छात्रवृत्ति देय नहीं होगी, बैठक के दौरान समाज कल्याण अधिकारी, पिछला वर्ग कल्याण अधिकारी के साथ-साथ स्कूली संस्थाएं आदि उपस्थित रहे।