फिरोजाबाद: डायरिया के प्रति जन जागरूकता के लिए वल्र्ड (ओआरएस) डे मनाया गया

-डायरिया रोको अभियान में पीएसआई इंडिया व केनव्यू कर रहे सहयोग

फिरोजाबाद। डायरिया के प्रति जन जागरूकता के लिए मंगलवार को निजी चिकित्सालय लक्ष्मी हॉस्पिटल मे वल्र्ड (ओआरएस) डे मनाया गया। इस मौके पर लक्ष्मी हॉस्पिटल की हॉस्पिटल मैनेजर पूजा यादव ने उपस्थित लोगो से कहा कि शून्य से पांच साल तक के बच्चों को डायरिया से सुरक्षित बनाने के लिए जनजागरूकता बहुत जरूरी है।

इसी को ध्यान में रखते हुए डायरिया के प्रति जागरूकता सम्बन्धी संदेशों ओआरएस कोर्नर के माध्यम से डाइरिया के लक्षण, बचाव तथा ओआरएस और जिंक कि उपयोगिता के बारे मे विस्तार से बताया। डायरिया रोको अभियान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया और केनव्यू भी सहयोग कर रहे हैं। अभियान की इस साल की थीम-डायरिया की रोकथाम सफाई और ओआरएस से रखें अपना ध्यान” तय की गयी है।

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में डायरिया की रोकथाम ओआरएस व जिंक के उपयोग को प्रोत्साहन और समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस मौके पर तीन बच्चो को ओआरएस और जिंक का वितरण किया गया। पीएसआई इंडिया से राजेश कुमार प्रजापति कैफूल हसन और डॉक्टर पारस राजपूत, समस्त मेडिकल स्टॉफ भी उपस्थित रहे।