फिरोजाबाद। भारतीय एकता के सूत्रधार भारत के विस्मार्क के नाम से विभूषित सरदार बल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती जनपद में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। उन्होंने पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों, स्कूली छात्रों और नागरिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और स्वदेशी उत्पाद अपनाने का संकल्प कराया। रन फॉर यूनिटी में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। 
गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सरदार पटेल का देश की एकता और अखंडता में योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने सभी से उनके आदर्शों पर चलने और स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभभाई पटेल ने 565 रियासतों के एकीकरण के कार्य को बिना रक्त बहाए अपनी प्रशासनिक क्षमता, कार्य कुशलता और बौद्धिक क्षमता से किया। संपूर्ण विश्व में अंयत्र कहीं नहीं मिलता। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब देश की प्रगति, प्रतिष्ठा आपके हाथों में है, आपका दायित्व है कि इस जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करें। सदर विधायक मनीष असीजा, मेयर कामिनी राठौर ने कहा कि अपनी दृढ़ता और राजनीतिक सूझबूझ से जिस तरह से उन्होंने रियासतों का एकीकरण किया, वह निश्चित रूप से उन्हें राष्ट्र का जननायक घोषित करता है।

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि जिस तरह से सरदार बल्लभ भाई पटेल ने संपूर्ण राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोया, वह अपने आप में उनकी राष्ट्र के प्रति दृढ़ता, देशभक्ति और समर्पण को दर्शाता है, सही मायनों में वह आधुनिक भारत के निर्माता थे, हमें 2047 तक भारत को विकसित करने हेतु सरदार बल्लभभाई पटेल के कार्य से प्रेरणा लेते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा, तभी ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘‘ की नींव पड़ेगी।

डीआईजी शैलेश कुमार पांडे ने कहा कि सरदार बल्लभभाई पटेल ने न केवल स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया, अपितु स्वतंत्रता के बाद भी देश के एकीकरण में महती योगदान दिया। रैली गांधी पार्क से प्रारम्भ हुई। जिसमें स्कूल बच्चे, एनसीसी कैंडेट, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के अलावा जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षक-शिक्षिकाऐं ने रन फॉर यूनिटी में दौड़ लगाई। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर डॉ सतीश दिवाकर, ब्लाक प्रमुख डॉ लक्ष्मी नरायण यादव, नानक चंद्र अग्रवाल, श्याम सिंह, यादव, राकेश शंखवार, मुकेश मणिकानचंद्र, भगवानदास शंखवार, पंकज भारद्वाज, प्रेमप्रकाश कुशवाह आदि मौजूद रहे।
राहुल गांधी बचकानी हरकतें करते हैं, उनके सवालों का कोई मतलब नहीं-जयवीर सिंह


