फिरोजाबाद: ढाई माह पूर्व पति की जहर देकर हत्या करने वाली पत्नी प्रेमी सहित गिरफ्तार

फिरोजाबाद। करीब ढाई माह पूर्व प्रेमी की मदद से पत्नी द्वारा पति की जहर देकर की गई हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना टूंडला के गांव उलाऊ निवासी 32 वर्षीय सुनील कुमार को पत्नी शशी ने गांव के यादुवेन्द्र के सहयोग से 13 मई को पति सुनील के खाने में जहर मिला दिया। उसकी तबीयत बिगड़ी तो घरवाले ट्रामा सेंटर ले गए। जहां उपचार के बाद वह ठीक हो गया। घर ले जाने पर 14 मई की रात में शशि ने दही में बचा हुआ जहर मिलाकर दे दिया। इससे सुनील की मौत हो गई।

मृतक की मां रामढकेली ने शिकायत सीओ अंबरीश कुमार से की। पुलिस ने जांच बैठाई थी। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में इस हत्या कांड का पर्दाफाश कर पुलिस ने प्रेमी यादुवेन्द्र, मृतक की पत्नी शशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी टूंडला अंजीश कुमार ने बताया कि तीन वर्ष से शशि का गांव के ही उम्र में पांच वर्ष छोटे यादवेंद्र प्रेम प्रसंग चलने लगा। लेकिन पति उनकी राह में रोड़ा बन रहा था। मृतक शादी 11 वर्ष पूर्व हुई थी। उसके दो बच्चे है। पुलिस को हत्याकांड का पर्दाफाश करने में ढाई माह का समय लग गया था।