फिरोजाबाद: धूमधाम से निकलेंगी लेबर काॅलौनी की रामबरात कल

-केरल से आई प्रमुख झांकिया रहेंगी आकर्षण का केंद्र, करेंगी रोड शो

फिरोजाबाद। सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति लेबर काॅलौनी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की रामबारात गाजे-बाजे के साथ निकाली जायेगी। शोभायात्रा मार्ग को रंग-बिरंगी विद्युत झालरों से सजाया जायेंगा।

सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति लेबर काॅलौनी के अध्यक्ष श्रीनिवास शर्मा, मीडिया प्रभारी पंकज भारद्वाज ने आसफाबाद स्थित जक्शंन होटल पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि लेबर काॅलौनी रामलीला महोत्सव के अंतर्गत मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात 19 सितम्बर को शाम छह बजे चंद्रवार गेट पथवारी माता मंदिर से निकाली जायेगी। जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

शोभायात्रा चंद्रवार गेट से प्रारम्भ होगी, जो कि अग्रवाल धर्मशाला, कोटला मौहल्ला, स्टेशन रोड रेलवे पुल पर होती हुई लेबर काॅलाॅनी स्थित संतोषी माता मंदिर जनकपुरी पर विश्राम करेंगी। शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र केरल से आई प्रमुख झांकिया होगी, जो कि रोड शो करेंगी। इसके अलावा शंकर पार्वती, खाटू श्याम, नरसिंह भगवान, कैलादेवी, राधाकृष्ण, दुर्गा माता, ब्रहमाजी, माता जानकी का डोला, भरत शत्रुधन और राम लक्ष्मण का डोला होगा। शोभायात्रा मार्ग की रंग-बिरंगी विद्युत झालरों से सजाया जायेगा।

वार्ता के दौरान रामबरात के संयोजक तरूण दत्त बंसल, मेला संयोजक सोनू सिंह, मेला प्रभारी मंयक भटनागर, व्यवस्थापक गौरी शंकर शर्मा, महिला मेला संयोजक मधुरिमा वशिष्ठ, जनकपुरी प्रभारी राजीव शर्मा, राकेश शंखवार, रंजीत शर्मा, लक्ष्मीकांत शुक्ला, कैलाश गोस्वामी, श्यामू पांडे, सुनील वर्मा, सुनील भारद्वाज, सिद्धार्थ त्रिपाठी, संजीव वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।