फिरोजाबाद। अखंड दीपक प्राकट्य शताब्दी वर्ष पर शंातिकुंज हरिद्वार द्वारा ज्योति कलश यात्रा नगर में निकाली गई। जिसका जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।
कलश यात्रा नारखी ब्लाक के गांव गढ़ी लोकी, गढ़ी एवरन, श्रीराम गढी, नयाबाॅस, आसलपुर, ब्लाक सदर के गाजीपुर, जमालपुर, पहाड़पुर मटसैना, हिमांयुपूर, सुहानगर, महावीर नगर, दुर्गा मंदिर, गौशाला, लेबर काॅलौनी, राधाकृष्ण मंदिर, तिलक नगर, जलेसर रोते होती हुई गायत्री शक्तिपीठ रहना में पहुंचकर सम्पन्न हुई। इसके अलावा टूंडला ब्लाक में भ्रमण किया।
यात्रा में अश्वनी कुमार, मिश्रा, शशी गुप्ता, शीला बघेल, शशी अग्रवाल, जनकदुलारी राठौर, ललित कुमाउ शर्मा, ललित श्रोत्रिय, संजीव कुमार शर्मा, डाॅ अश्वनी शर्मा, प्रदीप सक्सैना, सत्यप्रकाश यादव, इंद्रपाल सिंह, डाॅ निधी के अलावा अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।