फिरोजाबाद। जिला राठौर महासभा द्वारा राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे कें साथ निकाली गई। शोभायात्रा में शिक्षाप्रद और मनमोहक झांकिया आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा मार्ग को रंग-बिरंगी विद्युत झालरों से सजाया गया।
राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर शोभायात्रा का शुभारंभ महापौर कामिनी राठौर व विधायक मनीष असीजा ने हरी झंडी दिखाकर किया। शोभायात्रा करबला की पुलिया से प्रारम्भ हुई, जो कि गांधी पार्क चैराहा, सिनेमा चैराहा, घंटाघर, नालबंद चैराहा होते हुए थाना रसूलपुर स्थित राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा स्थल पर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में दो दर्जन झांकियां, बैंड, ऊंट, घोड़ा, काली अखाड़ा आदि मौजूद रहे। यात्रा में शिक्षाप्रद झांकियां और काली अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ। शोभायात्रा में महिला, पुरूष और बच्चे मौजूद रहे।
शोभायात्रा में राठौर महासभा के जिलाध्यक्ष सुभाष राठौर, युवा महानगर अध्यक्ष चमन राठौर, महामंत्री विष्णु राठौर, कोषाध्यक्ष रंजीत राठौर, जिला सचिव सुनील राठौर सोल्ला, रवींद्र राठौर, पार्षद, नवीन राठौर, मीडिया प्रभारी कौशल राठौर, महिला महानगर अध्यक्ष गीता राठौर, रजत राठौर, मिहिर राठौर, गुड्डी राठौर, शिवा राठौर, रजत राठौर, डीपी राठौर, हुकुम सिंह, सुनील राठौर, दशरथ राठौर, संजय राठौर, नरेंद्र राठौर, विमल राठौर, राजेंद्र राठौर आदि मौजूद रहे।