फिरोजाबाद। नवरात्र महोत्सव, विजयदशमी पर्व को देखते हुए डीआईजी ने पुलिस बल के साथ सदर बाजार में पैदल गश्त कर लोगो को सुरक्षा का अहसास दिलाया।
डीआईजी शैलेश कुमार पाण्डेय ने एसएसपी सौरभ दीक्षित के साथ सेंट्रल चैराहे से नालंबंद चैराहे तक पैदल गश्त किया। पुलिस बल गंज चैराहा, शास्त्री मार्केट, घंटाघर, इमामबाड़ा चैराहा होते हुए नालबंद चैराहे तक पहुचें। डीआईजी ने आम जनता ने संवाद कर पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया।
नवरात्र, दशरहा पर पुलिस की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। दुर्गा जयंती और रामलीला मैदान में होने वाले विशाल रावण दहन में पर्याप्त मात्रा में पुलिस के जवान तैनात रहेगें। जो चप्पे -चप्पे पर निगरानी रखेगें। गश्त में एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सिटी अरूण कुमार चैरसिया, सीओ यातायात तेजस त्रिपाठी के अलावा सभी थानों के प्रभारी, पीएसी, पुलिस फोर्स साथ चले रहे थे।