फिरोजाबाद। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, सिविल लाइन दबरई पर जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार एवं राज्य मीडिया समन्वयक, ब्रज प्रांत अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा के ब्रॉशर का विमोचन किया।
डीआईओएस ने जनपद के सभी बोर्डों के विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन की प्रक्रिया में तीव्र गति लाने के लिए निर्देश प्रदान किए। वीवीएम ऑनलाइन परीक्षा की जानकारी भी प्रदान की।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन कराने के साथ वीवीएम के प्रथम चरण की परीक्षा कक्षा 6 एवं 7 की 28 व 31 अक्टूबर, कक्षा 8 एवं 9 की परीक्षा 29 अक्टूबर, एक नवम्बर, कक्षा 11 एवं 12 की परीक्षा 30 अक्टूबर, दो नवम्बर है।
परीक्षा का तरीका ऑनलाइन है। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक 90 मिनट का होगा। छात्र केवल एक बार ही लॉग इन कर सकेंगे। इसके परिणाम की घोषणा 07 नवंबर एवं द्वितीय चरण का परिणाम 27 नवम्बर को घोषित होगा। इस परीक्षा का शुल्क व्यक्तिगत रूप से या स्कूल के माध्यम से पंजीकरण कराने वाले छात्रों को दो सौ रुपये देना होगा।