फिरोजाबाद: डीएम, एसएसपी ने मोहर्रम को लेकर मुस्लिम धर्मगुरूओं के साथ की बैठक

-ताजिए और अलम की लम्बाई 8 फीट से ज्यादा न हो

फिरोजाबाद। आगामी मोहर्रम त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने मुस्लिम धर्मगुरूओं के साथ नालबंद चैकी में पीस कमेटी की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

डीएम रमेंश रंजन ने कहा कि कहा कि किसी भी स्थिति में ताजिऐं और अलम की लंबाई 8 फीट से ज्यादा न हो, गैर पारंपरिक कोई भी तरिका त्योहारों के दौरान अपनाया न जाए। साथ ही त्यौहार के दौरान अस्त्र-शस्त्र या तोड़फोड़ की चीज कदापि न ले जाएं। उन्होंने कहा कि डीजे की आवाज कम से कम हो, जिससे किसी को असुविधा न हो, यदि इसका कहीं भी उल्लंघन होता है, तो लाइसेंस रद्द कराया जाएगा, साथ ही उस पर एफआईआर कराई जाएगी। आप सब उपस्थित धर्म गुरु यहां दिए जा रहे निर्देशों को नीचे तक पहुंचाएं, जिससे इस दौरान व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे।

डीएम ने कहा कि त्योहार आपसी भाईचारा खुशियां और जीवन में प्रफुल्लित रहने का संदेश देते हैं। इसलिए जरूरी है कि हम त्योहारों में कोई ऐसा कार्य न करें जो हमारी खुशियों को गम में बदल दें। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ताजिया दफीना के स्थल करबला का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी विशु राजा को निर्देशित किया कि करबला में जायरीन ताजिऐ दफिना के समय नंगे पाव चलते, इससे किसी के कांच व कुछ लगने का डर बना रहता। जिससे यहां मिटटी पर्याप्त मात्रा में डलवाई जाए, साथ ही नगर निगम द्वारा इस क्षेत्र की साफ-सफाई, बिजली लाइट, पानी के टेंकर कुुर्सी मेज की व्यवस्था भी करा ली जाए।

कर्बला गेट के खराब मार्ग पर इण्टरलाकिंग की व्यवस्था की जाए,  पुलिस फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। जुलुस निकलने के मार्गाें पर जो तार लटके हुए है, उनकी ऊचाई बढाई जाए व जो स्ट्रीट लाइटें खराब है उन्हे दुरूस्त करा लिया जाए। इस दौरान एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, नगर आयुक्त रिषि राज, जिलाधिकारी विशु राजा, करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकतम उल्ला खां मौजूद रहे।