फिरोजाबाद: डीएम ने किया वि.वि की जमीन का निरीक्षण

फिरोजाबाद। एसआरडी विश्वविद्यालय की स्थापना के सम्बंध मे उसायनी मे डीएम रंजन ने स्थली निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भूमि के सम्बध मे उपलब्ध दस्तावेजो को देखा, जिससे इस विश्वविद्यालय की स्थापना मे कोई व्यवधान उत्पन्न न हो यह विश्वविद्यालय दो गॉवो की भूमि उसायनी और नगाऊ पर स्थापित हो रहा है। निरीक्षण में एडीएम विशु राजा साथ थे।