फिरोजाबाद: डीएम ने मैपिंग का कार्य शून्य प्रतिशत होने पर 50 बीएलओ का रोका वेतन 

-एसआईआर के प्रश्न का उत्तर नहीं देने पर खंड शिक्षा अधिकारी का एक दिन का काटा वेतन 

फिरोजाबाद: डीएम ने मैपिंग का कार्य शून्य प्रतिशत होने पर 50 बीएलओ का रोका वेतन 

फिरोजाबाद। निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण डीएम, सीडीओ ने करते हुए कहा कि जो बीएलओ एस आई आर प्रक्रिया के प्रश्नों का सही उत्तर नहीं दे पायेंगे, उनका एक दिन का वेतन काटा जायेगा।  

गिरधारी लाल इंटर कॉलेज सिरसागंज में आयोजित प्रशिक्षण का जिलाधिकारी रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता के साथ निरीक्षण किया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बीएलओ और सुपरवाइजर का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में जानकारी को भी परखा। उन्होंने कई बीएलओ व सुपरवाइजरों से विशेष प्रांगण पुनरीक्षण के संबंध में प्रशन कर उनके ज्ञान की बारीकियों को जाना। 50 ऐसे बीएलओ जिनका बीएलओ मैपिंग शून्य प्रतिशत है, उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

बीएलओ सुधा कुमारी से एस आई आर प्रक्रिया के संबंध में जानकारी चाही, प्रश्न का जवाब सही नहीं मिला, बीएलओ मैपिंग बेहद काम कराया गया था, जिससे इनको जिलाधिकारी ने चार्ज शीट देने की बात कही। बीएलओ ममता यादव और अनोखे लाल द्वारा बीएलओ मैपिंग में अच्छा कार्य करने पर प्रशंसा पत्र देने की बात कही। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी बीएलओ मैपिंग का कार्य कर लेगा, उसका आगे का कार्य अत्यंत आसान हो जाएगा।

बीएलओ आशीष सक्सेना, सौरभ यादव, तपस्या इत्यादि से भी इस प्रक्रिया के संबंध में प्रश्न किए, परंतु जिलाधिकारी को कोई संतोजनक उत्तर नहीं दे पाया। एईआरओ खंड शिक्षा अधिकारी नंदकुमार द्वारा भी जिलाधिकारी द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर नहीं देने पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी सिरसागंज, उप जिलाधिकारी अनुराधा और तहसीलदार, सिरसागंज आदि उपस्थित रहें।