फिरोजाबाद। डीएम रमेश रंजन ने नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद, टूंडला, सिरसागंज, नगर पंचायत जसराना, फरिहा के 15 वित्त आयोग की टाइड एवं अनटाइड ग्रांट की प्रथम एवं द्वितीय किस्त में अवशेष व प्राप्त धनराशि से प्रस्तावित कार्य एवं दो प्रतिशत अतिरिक्त स्टांप शुल्क में अवशेष एवं प्राप्त धनराशि से प्रस्तावित कार्य की समीक्षा की।
शिकोहाबाद द्वारा 15 में वित्त आयोग की टाइट ग्रांट की प्रथम एवं द्वितीय किस्त में प्राप्त धनराशि से प्रस्तावित कुछ कार्यों का जिलाधिकारी द्वारा सहमति दी गई, जबकि कुछ कार्य हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व को निर्देशित किया गया कि इन कार्यों की जांच करने के उपरांत ही उनकी स्वीकृति दी जाएगी।
टूंडला में 15 में वित्त आयोग की टाइड ग्रांट की प्रथम एवं द्वितीय किस्त से एक कार्य जो कि नगर की साफ-सफाई हेतु कूड़ा गाड़ी की आपूर्ति कराने के निर्देश दिए। सिरसागंज में टाइट ग्रांट से प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में सभी अधिशासी अधिकारी, चेयरमैन जसराना राजीव गुप्ता, चेयरमैन सिरसागंज रंजना, चेयरमैन टूंडला भंवर सिंह, चेयरमैन फरिहा रेखा कुशवाहा, चेयरमैन शिकोहाबाद रानी गुप्ता आदि अधिकारी उपस्थित रहे।