फिरोजाबाद: डीएम ने सुपरवायजरों और बीएलओ से गणना प्रपत्र संबंधी किये सवाल

-बैठक में अनुपस्थित सुपरवायजरों और बीएलओ का एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश

फिरोजाबाद: डीएम ने सुपरवायजरों और बीएलओ से गणना प्रपत्र संबंधी किये सवाल

फिरोजाबाद। जसराना तहसील सभागार कक्ष में गणना प्रक्रिया प्रपत्र भरने के सम्बन्ध में समीक्षात्मक बैठक की। डीएम सभी सुपरवायजरों और बीएलओ से गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में प्रश्न किये। बैठक में अनुपस्थित सुपरवायजरों और बीएलओ के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य और अपर जिलाधिकारी विशु राजा ने गणना प्रक्रिया प्रपत्र भरने के सम्बन्ध में समीक्षात्मक बैठक की। उन्होने सभी सुपरवायजरों से और बीएलओ से गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में प्रश्न किये। सुपरवायजर चंद्रशेखर से प्रश्न पूछे जाने पर कोई जानकारी न देने पर इनका एक दिन का वेतन काटे जाने के निर्दंेश दिए। कार्य में शिथिलता, उदासीनता और जानकारी के अभाव में सुपरवायजर इंद्रपाल सिंह को निलम्बित करने के आदेश दिए।

बैठक में अनुपस्थित सुपरवायजरों और बीएलओ के एक दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जहां भी आप सबको गणना प्रपत्र भरने में भ्रम उत्पन्न हो रहा है, तो समस्या का निवारण त्वरित किया जाये। जिलाधिकारी ने उपस्थित सुपरवायजरों और बीएलओ के गणना प्रपत्र भरने के सम्बन्ध में जो समस्याऐं सुपरवायजर और बीएलओ द्वारा बताई गयी उनका समाधान भी जिलाधिकारी ने किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी राजेश कुमार शुक्ला, तहसीलदार सहित सभी सुपरवायजर और बीएलओ उपस्थित रहें।