फिरोजाबाद: डीएम ने यमुना घाट का किया निरीक्षण, समुचित व्यवस्था कराने के दिए निर्देश

फिरोजाबाद: डीएम ने यमुना घाट का किया निरीक्षण, समुचित व्यवस्था कराने के दिए निर्देश

फिरोजाबाद। यमुना किनारे स्थित पसीना वाले हनुमान मंदिर, यमुना घाट का जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर घाटों पर बैरिकेटिंग लगाकर, लाइटें लगाने के निर्देश अधीनस्थो को दिए। 

डीएम रमेंश रंजन ने एसडीएम सदर के साथ यमुना किनारे स्थित घाट का निरीक्षण किया। बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा पर्व के स्नान पर सभी व्यवस्थाऐं पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि घाट पर बैरिकेटिंग की समुचित व्यवस्था करने, घाट पर नाव और नाविक की व्यवस्था करने, वेरिकैडिंग के ऊपर जाल लगाने, लाइटिंग, एंबुलेंस की व्यवस्था कराने के साथ साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। जिससे आने वाले दर्शनार्थियों और स्नानार्थियों को कोई असुविधा न हो। घाटों पर पुलिस की समुचित व्यवस्था की जाएं।