फिरोजाबाद: डिजिटल बैंकिंग और साइबर सुरक्षा पर हुई कार्यशाला

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और नारी जागरण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। श्री राजाराम माथुर वैश्य धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में बैंकिंग सेवाओं, डिजिटल लेनदेन और साइबर सुरक्षा पर विशेष चर्चा की गई।

विशेषज्ञ हृद्यमोहन जैन ने बताया कि बैंक कभी भी फोन या मैसेज से अकाउंट डिटेल या ओटीपी नहीं मांगते। उन्होंने लोगों को ऐसी कॉल्स को नजरअंदाज करने और साइबर हेल्पलाइन को सूचित करने की सलाह दी। गौरव सिंह ने डिजिटल भुगतान के फायदों और जोखिमों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने केवल भरोसेमंद ऐप्स और अधिकृत चैनलों से लेनदेन करने की सलाह दी। दीपक चैबे ने मजबूत पासवर्ड के उपयोग और सार्वजनिक वाई-फाई पर बैंकिंग न करने का सुझाव दिया। साइबर क्राइम थाना फिरोजाबाद के पुलिस निरीक्षक रमेश सिंह यादव और उनकी टीम ने फर्जी कस्टमर केयर नंबर और नकली क्यूआर कोड से होने वाली धोखाधड़ी के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने साइबर धोखाधड़ी की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 का उल्लेख किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और बैंक उपभोक्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के सचिव कौशल किशोर शर्मा ने किया। कार्यक्रम में राजेश राज, हुमैरा खान, सुभाष कुशवाह, मुकेश (इंजीनियर) और चंद्रशेखर जैन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।