फिरोजाबाद: दिल का दौड़ा पड़ने से सब्जी विक्रेता की मौत

फिरोजाबाद: दिल का दौड़ा पड़ने से सब्जी विक्रेता की मौत

फिरोजाबाद। कोटला रोड मंडी समिति में एक सब्जी विक्रेता खड़े-खड़े गिर गया। आसपास के लोग भागकर पहुंचे। वे जब तक उसे उठाकर अस्पताल ले जाते उसकी सांसें थम गईं। सूचना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में बीमारी से मृत्यु की बात सामने आई है।

थाना नारखी के गांव पचवान निवासी 50 वर्षीय नरेश की पचवान चौराहा पर सब्जी की दुकान है। वह रोजाना की तरह गुरुवार सुबह सब्जी खरीदने कोटला रोड मंडी आया था। वह खरीदारी कर रहा था। अचानक उसकी गर्दन में पीछे की तरफ दर्द उठा और वह तड़पते हुए जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब उसकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।