फिरोजाबाद: दिल्ली में होने वाले आंदोलन की सफलता के लिए एकजुट होने के आव्हान

-राष्ट्रीय सचिव का शिक्षको ने किया स्वागत

 फिरोजाबाद: दिल्ली में होने वाले आंदोलन की सफलता के लिए एकजुट होने के आव्हान

 फिरोजाबाद। दिल्ली में 21 नवंबर को प्रस्तावित शिक्षक आंदोलन को सफल बनाने के लिए शहरी संसाधन केंद्र आर्य नगर में जिले के शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय सचिव का जोरदार स्वागत किया गया।

राष्ट्रीय सचिव कल्पना राजौरिया ने कहा कि उनके निर्वाचित होने पर जिलेभर के शिक्षकों का समर्थन उन्हें और भी जिम्मेदार बनाता है। उन्होंने सभी शिक्षकों से आंदोलन में सक्रिय भागीदारी करने और जनसंपर्क पर विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में देशभर के शिक्षक अब एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए दिल्ली में कदम बढ़ाएंगे और टीईटी को पूर्व-नियुक्त शिक्षकों पर लागू नही करने देंग।

मुनीश कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षकों द्वारा दिखाई गई एकजुटता ही देशभर के शिक्षक समुदाय की ताकत है और आंदोलन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। बैठक में दिल्ली आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक में शोहरत अली, ललित शर्मा, शिवेंद्र सिंह, नरेश बाबू, मोहित शर्मा, सर्वेश्वर दयालु, तनुजा, शालिनी श्रोतिय, मंजू, सरिता सिंह, ममता, आशा अग्रवाल, शीबा, विधि मित्तल, मानसी, दुष्यंत शर्मा और राजबहादुर आदि ने स्वागत किया।