फिरोजाबाद: डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी से महिलाओं में रोष

-सपा महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारियों ने मौलाना के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर दिया ज्ञापन

फिरोजाबाद। मस्जिद में साड़ी पहनकर जाने पर सपा सांसद डिंपल यादव पर मौलाना द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में सपा महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारियों ने विरोध जताते हुए मौलाना के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। वहीं, उन्होंने मौलाना को नसीहत भी दे डाली। 

मंगलवार को सपा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष इंद्रवती यादव के नेतृत्व में महिलाएं एकजुट होकर जिला मुख्यालय पहुंची। जहां उन्होंने सपा सांसद डिंपल यादव पर टीवी डिबेट के दौरान मौलाना साजिद रशीदी द्वारा अभद्र टिप्पणी किए जाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि डिंपल यादव सिंपल महिला नेता हैं। वह साड़ी पहनकर ही आयोजनों में जाती हैं। मौलाना द्वारा उनके साड़ी पहनकर मस्जिद में जाने को लेकर कटाक्ष किया था और उन पर अभद्र टिप्पणी भी की। इसे लेकर पूरे देशभर की महिलाओं में रोष व्याप्त है।


उन्होंने कहा कि मौलाना के द्वारा केवल डिंपल यादव का अपमान नहीं किया गया बल्कि देश की समस्त महिलाओं को अपमानित करने का काम किया है। भारतीय संस्कृति में साड़ी पहनना भारतीय महिलाओं का सम्मान है। उस पर टिप्पणी करना अनुचित है। ऐसे में टिप्पणी करने वाले मौलाना के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाए। उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। सपा नेत्री मीना राजपूत ने कहा कि जिस देश में महिलाओं को मां का दर्जा दिया जाता है। उस देश में एक महिला सांसद के खिलाफ ऐसी अभद्र टिप्पणी अनुचित है। ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।