फिरोजाबाद। फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों ने एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि धनतेरस, दीपावली, गोवधर्न पूजा और भाईदौज के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रहेगी। शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
इसको ध्यान में रखते हुए आगामी पांच दिवसीय त्यौहारों पर गांधी पार्क चौराहा से नालबंद चौराहा तक ई रिक्शा, चार पहिया वाहन को पूर्णतह प्रतिबंध करने की मांग की है। जिससे सदर बाजार में जाम की स्थिति पैदा ना हो। प्रतिनिधि मंडल में स्वतंत्र गुप्ता महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नरेश पंजाबी, सुशील जाट, सुभाष यादव, रजनीश शर्मा, पारुल गुप्ता, संतोष राठौड, सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।