फिरोजाबाद। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के निर्देशन व खण्ड शिक्षा अधिकारी शिकोहाबाद विजय सिंह की अध्यक्षता में कंपोजिट विद्यालय नूरपुर शिकोहाबाद में न्याय पंचायत लाभोआ के परिषदीय विद्यालयों में अध्यययनरत दिव्यांग बच्चों की कॉउंसलिंग कराई गई।
स्पेशल एजुकेटर्स स्नेहलता, अनामिका शर्मा, नवीन कुमार, मृदुल किशोर झा और रेखा पाल इंचार्ज प्रधानाचार्य ने अभिवावकों को दिव्यांगता और उसके कारणों के विषय में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के प्रति सकारात्मक सोच रखें और दिव्यांगों को किसी से कम न समझें। इनकी भी कुछ जरूरतें है इनकी भी भावनाएं होती है। दिव्यांग बच्चों को विभिन्न कैम्पों में भेजकर दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाये जा रहे है।