फिरोजाबाद। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय खेलकूद व संस्कृति प्रतियोगिताऐं हुई। जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतिया देकर कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिए।
प्राथमिक विद्यालय विदरखा, शिकोहाबाद में दिव्यांग बच्चों के लिए चित्रकला, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता हुई। जिसमें 53 बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी शिकोहाबाद विजय सिंह, खंड शिक्षाधिकारी खैरगढ़ सुधीर गुप्ता ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
संचालन संजीव यादव व्यायाम शिक्षक ने किया। इस दौरान अजय कुमार पांडेयजिला समन्वयक (समेकित शिक्षा), स्पेशल ऐजुकेटर्स नवीन चतुर्वेदी, प्रद्युम्न शर्मा, सुरेश यादव, शादाब अली, शिवेंद्र कुमार, अनामिका शर्मा ने बच्चों को प्रोत्साहन किया।

