फिरोजाबाद। दो अलग-अलग थानों की पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से असलाह बरामद हुए है। थाना दक्षिण प्रभारी योगेन्द्र पाल सिंह ने मारपीट कर आंख फोड़ने वाले आरोपी कपिल पुत्र राजवीर निवासी मोहननगर चन्द्रवार गेट थाना दक्षिण को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रसूलपुर प्रदीप कुमार ने गश्त के दौरान राहुल राठौर पुत्र रमाकांत राठौर निवासी टूटी पुलिया आसफाबाद को एक तमंचा, कारतूस सहित पकड़ा है।
फिरोजाबाद: दो अपराधी अरेस्ट
