फिरोजाबाद: दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम

-सदर विधायक ने खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

फिरोजाबाद: दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम

फिरोजाबाद। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई। प्रथम दिन एथलेटिक्स, कब्बड्डी, जूडो और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं हुई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। 

फिरोजाबाद ब्लाक परिसर में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर विधायक मनीष असीजा ने हरी झंडी दिखाकर किया। सब जूनियर बालिका वर्ग 100 मी दौड़ में नीति प्रथम, हर्षिता द्वितीय एवं अनुपम तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में खुशी प्रथम, मनु द्वितीय एवं मोहिनी तृतीय स्थान पर रही। बालक 100 मीटर जूनियर वर्ग में सचिन प्रथम, शीलेंद्र द्वितीय और भूपेंद्र तृतीय स्थान पर रहे। जूडो बालिका सब जूनियर वर्ग में 36 केजी भार वर्ग में गुंजन ने प्रथम और कविता द्वितीय स्थान पर रही।

जूनियर जूडो बालिका वर्ग में ऋतु प्रथम और सीता द्वितीय स्थान पर रही। कब्बड्डी सीनियर बालक वर्ग में राजा का ताल टीम ने जालूपुरा की टीम को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में जरौली खुर्द ने मटसेना को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका कब्बड्डी जूनियर वर्ग में रेवती देवी की छात्राओ ने मटसेना की टीम को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

सदर विधायक ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं होने से बच्चों में मनोबल बढ़ता है, साथ ही उनके अंदर छुपी प्रतिभाएं बाहर निकलकर आती है। कार्यक्रम में एसडीएम सदर सतेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी जितेंद्र यादव, जिला क्रीड़ाधिकारी मुकेश कुमार,  जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी योगेश उपाध्याय मौजूद रहे।