फिरोजाबाद। जिला ओलंपिक संघ एवं एडिफाई वर्ल्ड स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर व सब जूनियर बालक-बालिका स्विमिंग अंडर 10 व 16, टेबल टेनिस सिंगल व डबल्स, अंडर-10 व 16, शतरंज अंडर 13 व 17 की प्रतियोगिताएं 17 अक्टूबर से एडिफाई वर्ल्ड स्कूल में आयोजित की जाएगी। इच्छुक खिलाड़ी अपनी एंट्री व रजिस्ट्रेशन 13 व 14 अक्टूबर को ऑफिस टाइम में करवा सकते है।
सभी विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को जिला स्तरीय मेरिट सर्टिफिकेट, मेडल तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में प्रदीप भारद्वाज अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ, संदीप सिंह प्रधानाचार्य, अभिषेक यादव प्रशिक्षक खेलो इंडिया, नेत्र दीप सिंह प्रशिक्षक टेबल टेनिस, आशीष कुशवाह तैराकी प्रशिक्षक, इशू सिंह शतरंज, विवेक कुमार क्रिकेट, सुजीत जादौन, मनदीप सिंह, पीयूष वशिष्ठ, अर्जुन यादव, मनु यादव आदि मौजूद रहे।