फिरोजाबाद। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर काशी हिंदी विद्यापीठ के कुलाधिपति सुखमंगल सिंह, कुलपति डॉ संभाजी राजाराम बाविष्कर, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय महासचिव एवं संयोजक काशी हिंदी विद्यापीठ एवं परिवर्तन योगेश के संस्थापक डॉ योगेश तरेहन द्वारा विद्यासागर मानक सम्मान प्रदान किए गए।
शिक्षा और समाज सेवा, शैक्षिक प्रदेयो, महानीय शोध कार्य, सेवा कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. हिमांशु शर्मा को मुख्य अतिथि काशी हिंदी विद्यापीठ वाराणसी के कुलपति डॉ संभाजी राजाराम बाविसकर, उपकुलपति काशी हिंदी विद्यापीठ वाराणसी डॉ योगेश तरेहन ने प्रतिष्ठित विद्या वाचस्पति (पीएचडी) मानद उपाधि से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें काशी हिंदी विद्यापीठ, वाराणसी की ओर से दिल्ली स्थित एसपीबी 87 होटल में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
डॉ. हिमांशु शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और समाज सेवा, निर्वाचन कार्यों में विशेष योगदान देकर समाज के लिए अनेक सराहनीय कार्य किए हैं। उनके इन्हीं उल्लेखनीय प्रयासों के मद्देनजर काशी हिंदी विद्यापीठ वाराणसी द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया है। डॉ. हिमांशु शर्मा ने कहा कि यह मानद उपाधि उनके लिए अत्यंत गौरव की बात है और इससे उन्हें समाज एवं शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक कार्य करने की प्रेरणा मिली है। उन्होंने इस सम्मान के लिए आयोजकों तथा सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।