फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्य कराएं जा रहे है। इसी क्रम में महापौर कामिनी राठौर ने जाटवपुरी चैराहे पर एनकेप योजना के अंतर्गत लगभग दो करोड़ रू. के सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। सड़क निर्माण हो जाने से क्षेत्रिय लोगों को जलभराव से मुक्ति मिलेगी।
गुरूवार को महापौर कामिनी राठौर ने वार्ड. 52, 56, 58, 60 एवं 61 में क्षेत्रिय पार्षदों के संग बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक पूर्णतय क्षतिगस्त एवं गड्ढायुक्त मार्ग का सीसी द्वारा पुन निर्माण कार्य व कलर इंटरलाॅकिग द्वारा साइड पटरी का निर्माण एवं ट्रीगार्ड के साथ वृक्षारोपण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया गया। यह निर्माण कार्य लगभग दो करोड़़ 11 लाख रू. की धनराशि से नगर निगम द्वारा कराया जायेगा।
महापौर ने बताया कि इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्रिय लोगों को जलभराव एवं गदंगी से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने ठेकदार से गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्रिय पार्षद रिहान, अनकाव निजाम, नगमा बाननो, रेशमा बेगम, इमरान मंसूरी के अलावा भाजपा नेता, निगम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।