फिरोजाबाद: दो साल से लापता युवक नोएडा से मिला

-पत्नी पर लगाया था हत्या का आरोप, भाई की शिकायत पर पुलिस ने ढूंढा

फिरोजाबाद। थाना एका पुलिस ने दो साल से लापता युवक को नोएडा से बरामद कर लिया है। युवक की पहचान शीलेन्द्र के रूप में हुई है। वह गोपालपुर का रहने वाला है।

मामला 4 अगस्त 2025 का है। शीलेन्द्र के भाई भगवान सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनका भाई दो साल पहले अपनी पत्नी के साथ इलाज के लिए गया था। तब से वह लापता था। भगवान सिंह ने शीलेन्द्र की पत्नी गुड्डी देवी और उसके परिवार के 6 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई। टीम ने 29 अगस्त 2025 को मुखबिर की सूचना पर नोएडा के कुलेशरा से शीलेन्द्र को बरामद किया।  प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, चैकी प्रभारी झालगोपाल उप-निरीक्षक अर्जुन राठी और हेड कांस्टेबल विक्रम की टीम ने यह कार्रवाई की।