फिरोजाबाद: दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2.50 लाख रू. बरामद

फिरोजाबाद: दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2.50 लाख रू. बरामद

फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में चलाएं जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान में थाना मटसेना पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूटी हुई रकम से 2.50 लाख रू. बरामद किये है। 
थानाध्यक्ष मटसैना विमलेश कुमार त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, चैकिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि दो बदमाश कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस टीम ने छापामारकर श्रीकृष्ण पुत्र बाबूराम निवासी दौकेली थाना मटसैना, शमशाद अली पुत्र सिराजुद्दीन गांव भलोखरा थाना फतेहाबाद, हॉल निवासी एसपीओ कार्यालय के सामने कलैक्ट्रेट थाना रकॉव गंज आगरा को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे 2.50 लाख रू. बरामद हुए है।