फिरोजाबाद: दो थानों की पुलिस ने 629 लीटर शराब नष्ट कराई

फिरोजाबाद। जनपद की दो थानो की पुलिस ने 82 मुकदमों में बरामद की गई। 629 लीटर शराब का विनष्टीकरण कराया है। थाना रसूलपुर प्रभारी प्रदीप कुमार ने गुरूवार को न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आदेश के अनुपाल में नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पाण्डेय द्वारा गठित कमेटी सीओ सिटी अरूण कुमार चैरसिया, आबकारी निरीक्षक ने शराब का विनष्टकरण कर फोटोग्राफी कराई। थाना मक्खनपुर प्रभारी के नेतृव में पुलिस टीम ने एसीजेएम के आदेश पर के अनुपालन में उपजिलाधिकारी शिकोहाबाद डा. गजेन्द्र पाल सिंह द्वारा गठित टीम वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, नायाब तहसीलदार शिकोहाबाद, जिला आबकारी निरीक्षक शिकोहाबाद की देखरेख में 460 लीटर शराब का विनष्टीकरण कराया है।