फिरोजाबाद: द्रविण जनकल्याण महासभा ने सहायक नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

-वार्ड नं. 1, 3 और 29 में जनसमस्याओं के समाधान कराने की मांग

फिरोजाबाद। द्रविण जनकल्याण महासभा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह देबू यादव के नेतृत्व में महासभा का एक प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न वार्डो की समस्यााओं को लेकर नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त निहाल चंद्र को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें नई आबादी वार्ड नंबर 1, 3 और 29 मे जनसमस्याओं का निदान कराने की मांग की है। 

जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह देबू ने कहा कि वार्ड एक नई आबादी टंकी के पास प्रेमनगर सैलई में जलनिवासी न होने के कारण गलियों में जलभराव हो जाता है। वार्ड नं. 29 के नई आबादी क्षेत्र की गलिया क्षत्रिग्रस्त है। क्षेत्रिय लोगों को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं काशीराम गरीब शहरी आवास योजना पचवान में गंदगी के अंबार लगे हुए है। सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

महासभा जनहित में विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग करती है।  ज्ञापन देेने वालों में महासभा के उत्तर प्रदेश प्रभारी रामगोपाल राठौर, प्रदेश महासचिव जाहिद राही, गुड्डू भाई, संस्थापक अध्यक्ष संत धर्मदास महाराज, प्रदेश उपाध्यक्ष खतेंद्र बौद्ध, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश सविता, मजदूर मोर्चा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार कर्दम, राजकुमार, संस्थापक सचिव उदयवीर सिंह यादव आदि मौजूद रहे।