फिरोजाबाद: दुष्कर्म प्रयास का आरोपी अस्पताल से फरार, मुठभेड़ में पकड़ा

-दोनों पैरों में गोली लगी, तीन पुलिसकर्मी निलंबित

फिरोजाबाद: दुष्कर्म प्रयास का आरोपी अस्पताल से फरार, मुठभेड़ में पकड़ा

फिरोजाबाद। नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी संतोष सोमवार को जिला अस्पताल से पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। लगभग नौ घंटे की घेराबंदी के बाद पुलिस ने उसे दूसरी मुठभेड़ में फिर से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।

आरोपी संतोष ओमनगर कॉलोनी, थाना लाइनपार का निवासी है। अस्पताल से फरार होने के बाद पुलिस ने लगभग 5 किलोमीटर दूर जंगल क्षेत्र में उसका पता लगाया। दूसरी मुठभेड़ में घायल होने के बाद उसे कड़ी सुरक्षा में दुबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना रविवार को हुई थी, जब संतोष ने एक 9 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। थाना रसूलपुर पुलिस ने मिशन शक्ति टीम के साथ पहली मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार किया था। उस समय भी उसके पैर में गोली लगी थी और उसके पास से 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुए थे। उसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहाँ से वह रात में फरार हो गया।

फिरोजाबाद: दुष्कर्म प्रयास का आरोपी अस्पताल से फरार, मुठभेड़ में पकड़ा

इस बड़ी लापरवाही के बाद एसएसपी सौरभ दीक्षित ने सख्त कार्रवाई करते हुए दरोगा धनपाल सिंह, सिपाही विकास बाबू और सिपाही कमल सिंह को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। दूसरी मुठभेड़ में आरोपी के पास से एक तमंचा, तीन खोखा कारतूस और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए। संतोष का आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें हत्या (302), गैंगस्टर, एनएसए, गंडा अधिनियम, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि अभियुक्त को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया है। फरारी की लापरवाही पर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।