फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा एन-कैप नेशनल क्लीन एअर प्रोगाम योजनान्तर्गत शहर के विभिन्न वार्डो में विकास कार्य कराएं जा रहे हे। इसी क्रम में महापौर ने क्षेत्रिय पार्षदों एंवं भाजपा नेताओं के साथ दो वार्डो में लगभग एक करो़ड, 81 लाख, 21 हजार, 286 रू. के सड़क निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया।
शुक्रवार को महापौर कामिनी राठौर ने भाजपा महानगर अध्यक्ष डाॅ सतीश दिवाकर की गरिमामयी मौजूदगी में सबसे पहले वार्ड नं. 20 व 29 में ककरऊ कोठी चैराहे से टापा खुर्द पुलिया होते हुए शनिदेव ट्रेडर्स तक कच्चे मार्ग का सीसी सड़क निर्माण कार्य, साइड डवलपमेंट व ट्रीगार्ड के साथ वृक्षारोपण कार्य का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य एक करोड़ 70 लाख, 936 रू. से कराया जायेगा।
इसके अलावा 11 लाख 12 हजार रू. से वार्ड नं. 29 बसंत विहार रोड पर न्यू अम्बंेडकर नगर में बंटी अग्रवाल से मनीष बाबू के मकान तक आरसीसी नाली एवं सीसी द्वारा सड़क निर्माण कार्य लोकार्पण किया। इस अवसर महापौर ने कहा कि हमारा लक्ष्य फिरोजाबाद को एक आदर्श और विकसित शहर बनाना है। हम शहरवासियों को बेहतर सुविधायें प्रदान करने के लिये प्रतिबद्व हैं। वहीं कार्य के पूर्ण होने से सम्बन्धित क्षेत्रों में सड़क कनैक्टिविटी, पैदल चलने वालों की सुरक्षा में सुधार होगा और जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।
इस दौरान ठा उदय प्रताप सिंह, नानकचन्द अग्रवाल, शिवमोहन श्रोत्रिय, विनोद पचैरी, योगेन्द्र बाबा, राधेश्याम यादव, अनुपम शर्मा, अरविन्द पचैरी, हरिओम वर्मा, मोहनदेव शंखवार, ठा. विजय सिंह, केशवदेव शंखवार, लायक सिंह शंखवार, गौतम कुशवाह, क्षेत्रीय पार्षदगण ऊषा देवी राठौर, रानी देवी, केशवदेव कुशवाह, श्यामसिंह यादव, आशीष यादव, अजब सिंह शंखवार, अभदेश वाल्मिकी, सतेन्द्र कुमार, सत्यप्रकाश, प्रमोद राजौरिया, डीपी सिंह राठौर, पवन गुप्ता, गेदालाल राठौर, प्रमोद पाल बघेल, पवन दीक्षित आदि मौजूद रहे।