फिरोजाबाद। भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक जिलाध्यक्ष ने कहा कि 29 जून को जिले के प्रत्येक बूथ ’डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान के दिवस के अभियान के अंतर्गत उनका चित्र व प्रत्येक बूथ पर ’एक पेड़ मां के नाम अभियान’ के अंतर्गत पौधारोपण किया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना जायेगा। बैठक में जिले के सभी 1248 बूथों व 248 शक्ति केंद्रों पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र वितरण गया है।
बैठक के उपरांत एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया। इस दौरान डॉ अमित गुप्ता जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी, जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष महिपाल निषाद, अभियान के जिला संयोजक शिव शंकर शर्मा, सह संयोजक वीरेंद्र प्रताप सिंह, ठा राघवेंद्र सिंह, दिनेश गुप्ता, राजेश चैहान, रितेश कुमार, सुरेंद्र सावन झा, सचिन जैन, जिला सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण सिंह, दिनेश गुप्ता, अनंत प्रताप सिंह, शशांक प्रताप सिंह, महेन्द्र द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।