फिरोजाबाद: एक स्कूल में सफाईकर्मी से मारपीट

-वेतन वृद्धि की मांग पर प्रबंधक और शिक्षक ने दंपति को पीटा, जातिसूचक टिप्पणी का आरोप

फिरोजाबाद। नवाब सिंह कॉलेज मार्ग स्थित एक विद्यालय में सफाईकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आगरा के शिवनगर तातपुर रोड निवासी संजय ने स्कूल प्रबंधक और शिक्षक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

संजय पिछले तीन साल से विद्यालय में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत था। वह परिवार के साथ स्कूल द्वारा दिए गए कमरे में रह रहा था। संजय को मात्र 2,030 रुपये प्रतिमाह वेतन मिल रहा था। उसने 10,000 रुपये प्रतिमाह वेतन की मांग की। स्कूल प्रबंधक प्रेमप्रकाश यादव वेतन वृद्धि के लिए तैयार नहीं हुए। उन्होंने नौकरी छोड़ने पर कमरा खाली करने का दबाव बनाया।

21 अगस्त को जब संजय अपनी पत्नी पूजा के साथ स्कूल से सामान निकाल रहा था, तब प्रबंधक और शिक्षक जितेन्द्र वहां पहुंचे। आरोप है कि दोनों ने दंपति के साथ मारपीट की और जातिसूचक गालियां दीं। उन्हें स्कूल से भगा दिया गया। उनका सामान और मोटरसाइकिल स्कूल परिसर में बंद कर दी गई।

पीड़ित दंपति ने थाना उत्तर में प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस से कानूनी कार्रवाई और स्कूल में बंद सामान को निकलवाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।