फिरोजाबाद: एकल बालिका वर्ग में अदिति और बालक वर्ग में आदित्य रहे विजेता

-बैडमिंटन बालक-बालिका की प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

फिरोजाबाद। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं जिला खेल कार्यालय दाऊदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम के तत्वाधान में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन बैडमिंटन बालक-बालिका की प्रतियोगिता आयोजित की गई।

जिसमें बैडमिंटन बालिका  एकल वर्ग में अदिति विजेता, आस्था उप विजेता रही। वहीं बालिका युगल वर्ग में  अदिति एवं आस्था विजेता, उपविजेता ईशा और खुशबू रही। बैडमिंटन बालक एकल वर्ग में विजेता आदित्य, उपविजेता अनुकल्प एवं बालक युगल वर्ग में विजेता हिमांशु और आदित्य, उपविजेता लकी और अनुकल्प रहे।

आज मैच के दौरान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, शुभा गुप्ता, मेघा यादव, रोशनी चैधरी, सोनम यादव, आशी उपाध्याय, गजेंद्र यादव, निर्देश सिंह, जितेंद्र यादव, यशवीर, राज, प्रियंका, रानी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में मुकेश कुमार क्रीड़ा अधिकारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।