फिरोजाबाद: एक्सरा कराने के लिए जिला अस्पताल में मारामारी

-पांच घंटे बाद भी नहीं आया नंबर, सिस्टम को कोस रहे मरीज

-ये सरकारी अस्पताल है साहब पूरा दिन निकालकर आइए

फिरोजाबाद। ये सरकारी अस्पताल है साहब, यहां इलाज कराना है या डाक्टर को दिखाना है तो पूरा दिन निकालकर आइए। कुछ ऐसे ही हालात सोमवार दोपहर शहर के जिला अस्पताल में देखने को मिले। जहां एक्सरा कराने आए मरीजों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। पांच घंटे बाद भी एक्सरा कराने के लिए नंबर नहीं आया। 

शहर के जिला अस्पताल का हाल कुछ ऐसा ही है। जहां एक्सरा कराने के लिए मरीजों को घंटों लाइन में खड़े होना पड़ता है। फिर भी उनका नंबर नहीं आ पाता। इसे सरकारी व्यवस्था की लीजिए या अधिकारियों की लापरवाही। गंभीर मरीजों को भी एक्सरा कराने के लिए कई-कई घंटे इंतजार करना पड़ता है।

सोमवार को जिला अस्पताल पहुंचे मरीज शिवशंकर का कहना है कि यहां पर डाक्टर लापरवाही से काम कर रहे हैं। तीन घंटे से लाइन में लगे हैं लेकिन एक्सरे का नंबर नहीं आ पा रहा। वह सांस रोगी हैं।

महिला मरीज हेमलता शर्मा का कहना है कि सुबह नौ बजे से वह लाइन में खड़ी हैं। कमर का एक्सरा कराना है। कोई ठीक से बात तक नहीं करता। वहीं, ढाई साल के बच्चे को लेकर पहुंची रेनू देवी का कहना था कि बच्चे का उन्हें एक्सरा कराना है लेकिन उनका नंबर नहीं आ रहा। वह चार घंटे से लाइन में लगी हैं।

आसफाबाद निवासी मरीज मिलन का कहना है कि वह तीन घंटे से एक्सरा कराने के लिए खड़े हैं। कोई ठीक से जवाब ही नहीं देता कि आखिर नंबर कब आएगा। सरकारी अस्पतालों में मशीनरी तो हैं, लेकिन व्यवस्थाएं बहुत खराब है। इसलिए अधिकांश मरीज बिना एक्सरा कराए ही वापस लौट जाते हैं। कर्मचारियों द्वारा भी ठीक से वार्ता नहीं की जाती।

सीएमएस डा.नवीन जैन का कहना है कि एक्सरा कराने के लिए सुबह ही पर्ची दे दी जाती हैं। उसके बाद एक-एक कर नंबर लिया जाता है। यदि कोई कर्मचारी अभद्रता करता है तो उनसे शिकायत कर सकता है।