फिरोजाबाद: एमजी बालिका पीजी काॅलेज में दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। महात्मा गाॅधी बालिका विद्यालय (पी.जी.) काॅलेज में ंसत्र 2025 में नव-प्रवेशित बीए, बीएससी तथा बीकाॅम संकाय की छात्राऐं हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. प्रियदर्शिनी उपाध्याय, शिक्षकगणों के द्वारा माॅ सरस्वती प्रतिमा के समक्ष माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्राचार्या ने छात्राओं को संबोधित करते हुए ओरिएन्टेशन कार्यक्रम के महत्व तथा महाविद्यालय की गतविधियों एवं प्रकोष्ठों के लाभ पर प्रकाश डाला।

दीक्षारंभ कार्यक्रम की संयोजिका प्रो. पूनम ने प्राचार्या, समस्त शिक्षक एवं नव-प्रवेशित छात्राओं का स्वागत किया। कार्यक्रम की सहसंयोजिका डाॅ निष्ठा शर्मा ने दीक्षारंभ कार्यक्रम की उपयोगिता और उदेद्श्य को बताया। साथ ही मेन्टरिंग व काउन्सलिंग प्रकोष्ठ, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अतंर्गत रिसर्च तथा साहित्यिक सांस्कृतिक समिति से संबंधित गतिविधियों को रंेखाकित किया।

महाविद्यालय की चीफ प्रोक्टर एसोसिएट प्रो रीता दीक्षित ने अनुशासन व नियमों के अनुकरण, मोबाइल फोन का प्रयोग न करना, किसी भी प्रकार की रैगिंग, अनुचित व्यवहार न करने पर बल दिया। प्रतिष्ठित महाविद्यालय की ऐतिहासिक जानकारी तथा समय-सारिणी से एसो. प्रो डाॅ राज्यश्री मिश्रा ने अवगत कराया।

महाविद्यालय में रोजगार के साधन उपलब्ध कराने की दिशा में प्लेसमेंट सैल के बारे में असि. प्रो. डाॅ संध्या द्विवेदी, उद्योग अकादमिक एवं कौशल विकास के बारे में असि.प्रो. प्रज्ञा केसरवानी, स्पाॅर्ट्स एवं खेलकूद से संबन्धित जानकारी डाॅ. असि.प्रो. डाॅ. अमृता सिंह, रेन्जर्स संबन्धित जानकारी देते हुए डाॅ. अंकिता ठाकुर ने छात्राओं का आहवान किया।

कार्यक्रम में प्रभारी असि. प्रो. डाॅ. ऋचा सिंह, डाॅ. प्रिया सिंह, असि.प्रो. डाॅ. निशा, डा. छाया कुमारी, डाॅ. रफत खान, डाॅ. मोनिका आदि मौजूद रहे।