फिरोजाबाद: एमजी महाविद्यालय में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज के एक्टिविटी क्लब के अंतर्गत उन्नति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में यूएनएक्सटी एम्प्लोयएबिलिटी ट्रेनिंग प्रोग्राम (बूस्ट योर स्किल बिल्ड योर फ्यूचर) फ्री ट्रेनिंग विषय पर ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर प्रियदर्शिनी उपाध्याय, अतिथि वक्ता आरती झा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। आरती झा ने छात्राओं को स्पोकन इंग्लिश एंड कम्युनिकेशन स्किल, कॉन्फिडेंस बिल्डिंग एंड पर्सनैलिटी ग्रुमिंग, मॉक इंटरव्यू और पब्लिक स्पीकिंग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट के बारे में बताया।

कार्यक्रम की संयोजिका डॉ शवनम ने छात्राओं को 10 सितंबर से शुरू होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम की सह संयोजिका डॉ निष्ठा शर्मा ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया। संचालन कीर्ति और धन्यवाद ज्ञापित पारुल बरनवाल ने किया।

कार्यक्रम में प्रज्ञा केसरवानी, डॉ ज्योति अग्रहरि, कीर्ति वर्मा, डॉ अमृता सिंह एवं डॉ ऋचा सिंह उपस्थिति रही।