फिरोजाबाद। नेशनल हाईवे पर आरौंज कोठी के पास एक एंबुलेंस का टायर फटने से हादसा हो गया। एंबुलेंस पहले एक बाइक से टकराई और फिर हाईवे की दूसरी लेन में पलट गई।
हादसे में बाइक सवार मैनपुरी के थाना बरनाहल क्षेत्र के चंदईकरा निवासी अंकित दुबे (34), उनकी पत्नी रिचा (28) और चार वर्षीय बेटी आरवी घायल हो गए। तीनों बालाजी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे की है। प्राइवेट एंबुलेंस तेज गति से शिकोहाबाद से फिरोजाबाद की ओर आ रही थी। टक्कर के बाद एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई।
पीछे से आ रही एक कार एंबुलेंस से टकराने से बची। कार चालक ने वाहन को डिवाइडर की तरफ मोड़ दिया। इस दौरान कार का अगला टायर फट गया। एंबुलेंस डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में पलट गई। हादसे के बाद एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को पहले नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद रेफर कर दिया गया।