फिरोजाबाद: एसएसपी ने किया थाना मक्खनपुर का निरीक्षण, दिए निर्देश

फिरोजाबाद। एसएसपी ने थाना मक्खनपुर का औचक निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाएं देखी। अव्यवस्थाओं को दूर करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। 

एसएसपी सौरभ दीक्षित ने मंगलवार को अचानक थाना मक्खनपुर पहुंचे और वहां की जांच पड़ताल शुरू कर दी। निरीक्षण के दौरान महिला हेल्पडेस्क, जनसुनवाई रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर तथा सीसीटीएनएस पर चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।

आईजीआरएस, यूपी कॉप एवं महिला अपराधों से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। थाना परिसरों की बैरकध्आवासीय परिसर का निरीक्षण किया। स्वच्छता के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय सीओ लाइन चंचल त्यागी, थाना प्रभारी सहित अधिकारी मौजूद रहे।