फिरोजाबाद। पुलिस लाइन ग्राउंड पर एसएसपी ने परेड की सलामी लेते हुए आरटीसी प्रशिक्षणरत रिक्रूटों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई।टोलीबार ड्रिल की कार्यवाही कराई।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने शुक्रवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर परेड की सलामी ली। उसके बाद कर्मचारीगण का टर्न आउट चेक किया। सम्पूर्ण ड्रिल की टोलीवार कार्यवाही करवाई की।
परिवहन शाखा, रेडियो शाखा, बैरक, भोजनालय, कैंटीन, आटा चक्की, लाइब्रेरी, आरटीसी कम्प्यूटर लैब, क्वार्टर गार्द, आर्म्स वर्क शॉप, स्टोर, डीएफएमडी कक्ष, कैश कार्यालय का निरीक्षण किया।
परेड़ के दौरान क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन एवं अन्य अधिकारी ध् कर्मचारीगण मौजूद रहे।