फिरोजाबाद: एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों संग पैदल मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का कराया एहसास

फिरोजाबाद। जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और आम जनता में विश्वास कायम रखने के उद्देश्य से मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के नेतृत्व में जैन मंदिर चैराहे से पैदल मार्च निकाला गया। इस दौरान एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सिटी अरूण कुमार चैरसिया समेत तमाम थाना के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

पैदल मार्च जैन मंदिर चैराहे से शुरू होकर घंटाघर, नालवंद चैराहे से होते हुए रसूलपुर तक पहुंचा। गश्त के दौरान थाना उत्तर, दक्षिण, रामगढ़ और रसूलपुर के थाना प्रभारियों के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

पैदल मार्च का उद्देश्य संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेना, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना और आमजन को सुरक्षा का एहसास करना था। एसएसपी ने गश्त के दौरान क्षेत्रीय दुकानदारों और नागरिकों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया।