फिरोजाबाद: एसपी सिटी ने कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

-सड़कों पर गूंजे बम बम भोले के जयकारे

फिरोजाबाद। जनपद की सड़के बम बम भोले के जयकारों से गूंज रही है। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन कांवड़ यात्रा मार्ग पर लगातार निगरानी कर रहा है। जिससे किसी भी कांवड़ श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। वहीं अधिकारी हर चेक पोस्ट पर कड़ी निगाहें बनाए हुए है।

सावन का आज पहला सोमवार है। इसको लेकर शिव भक्तों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। सड़कों पर रविवार को बम-बम भोले के जयकारे गूंजते रहे। रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के आदेशानुसार एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया।


थाना टूंडला बड़ा चैराहा, थाना पचोखरा, थाना रजावली के सभी प्वाइंटों को चेक किया। उन्होंने सभी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने सर्कल सीओ से कहा कि कावड़ यात्रा मार्ग में कांवड़ियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्हें  कावड़ यात्रा मार्ग पर सभी व्यवस्थाएं अच्छी मिली।

वहीं उपजिलाधिकारी टूंडला रवीन्द्र प्रताप सिंह, सीओ अमरीश कुमार, थाना प्रभारी टूंडला अंजेश कुमार, थाना प्रभारी रजावली, थाना प्रभारी पचोखरा और ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे। कावड़ यात्रा मार्ग पर कावड़ श्रद्धालुओं से वार्ता करते पूंछा गया कि आपकों किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं है। सब शिव भक्त बम बम भोले बोलकर आगे बढ़ गए। साथ ही कहा कि किसी को कोई दिक्कत नहीं है। जय श्री राम, जय भोलेनाथ के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते गए।