फिरोजाबाद: एसपी सिटी ने मस्जिदों से उतरवाएं लाउण्ड स्पीकर

फिरोजाबाद: एसपी सिटी ने मस्जिदों से उतरवाएं लाउण्ड स्पीकर

फिरोजाबाद। नगर में एसएसपी के निर्देशन में मजिस्दों के ऊपर लगे लाउण्ड स्पीकरों को उतारने का अभियान चलाया है। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ थाना दक्षिण क्षेत्र स्थित करबला में मजिस्द पर लगे दो लाउड स्पीकरों को उतरवाया हैं। एसपी सिटी ने कहा कि आगामी दिनों में विद्यार्थियों की परीक्षाएं होने के कारण शहर में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया है। इस दौरान करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खां ने सहयोग प्रदान किया।