फिरोजाबाद: गैंग लीडर की 16 लाख की अचल सम्पत्ति जब्त

फिरोजाबाद: गैंग लीडर की 16 लाख की अचल सम्पत्ति जब्त

फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में गैगस्टर एक्ट के गैंग लीडर की 16 लाख 57 हजार 548 रू. की अचल सम्पत्ति कुर्क की है। 

थाना मक्खनपुर पुलिस ने गैगस्टर एक्ट के अभियुक्त अखिलेश पुत्र शंम्भूदयाल निवासी सिकेहरा थाना मटसैना हाल निवासी केदारी कॉलौनी जसलई रोड शिकोहाबाद ने अवैध रूप से अचल सम्पत्ति अर्जित की थी। पुलिस ने बताया कि अखिलेश अपने साथियों के सहयोग से फर्जी परीक्षार्थियों को बैठाकर धांधली करता था। अवैध बसूली के साथ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर धन अर्जित कर चल-अचल सम्पत्ति खरीदी थी।

अभियुक्त ने सिपाहियों की लिखित परीक्षा में परीक्षार्थियों के स्थान पर सॉल्वर बैठाकर धन बसूली की थी। सीओ शिकोहाबाद के नेतृत्व में पुलिस एवं राजस्व टीम ने अभियुक्त की अचल सम्पत्ति कुर्क कर जब्त कर ली है। सम्पत्ति की कीमत 16 लाख 57 हजार 538 रू. बताई गई है।